आज, अर्थात् 12 मई, 2020 को हैदराबाद विश्वविद्यालय के स्वास्थ्य केंद्र में अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस आयोजित किया गया. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अप्पा राव पोदिले इस अवसर पर उपस्थित थे और उन्होंने नर्सों को सम्मानित भी किया.

 

मरीज़ों के ठीक होने में नर्सों की महती भूमिका पर प्रो. पोदिले ने विशेष बल दिया. उन्होंने कहा कि वे मानवीयता के साथ अपना दायित्व निभाती हैं और डॉक्टर के निर्देशानुसार मरीज़ का इलाज करने में सहायक सिद्ध होती हैं. स्वास्थ्य केंद्र में नर्सों की महत्वपूर्ण भूमिका पर कुलपति महोदय ने हर्ष व्यक्त किया.

कुलपति महोदय ने वरिष्ठ नर्स सुश्री ज्योति लोधी को शॉल और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया. इस अवसर स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी उपस्थित थे.