है.वि.वि के प्रतिष्ठित संस्थान (IoE) की परियोजना के अधीन पहला अंत:विषयक शिक्षण कार्यक्रम एक मुक्त वैकल्पिक विषय के रूप में अगस्त 2021 से चलाया जाएगा.
‘WE LIVE, YOU LIVE AND THE MUTE ‘OTHER’: Negotiating Human – Non-Human Habitations and the Wild’ ‘मानवेतर’ पर आधारित एक 4-क्रेडिट पाठ्यक्रम है, जिसका परिकल्पना और समन्वयन संस्कृत विभाग, मानविकी संकाय में सेवारत प्रतिष्ठित प्रोफेसर प्रो. अलोका पराशर सेन ने किया है.
इस पाठ्यक्रम में पाठ और लिखित शब्द के रूप में भूवैज्ञानिक आधार, ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य में दृश्य तथा मौखिक रूप में स्मरण विषयों साथ-साथ पृथ्वी विज्ञान, भाषा और अभिलेखीय अध्ययन, इतिहास, कला इतिहास, मानवविज्ञान और लोक साहित्य इत्यादि में अंतर-विषयक अध्ययन किया जाता है.
मानविकी और सामाजिक विज्ञान के संकाय-सदस्यों द्वारा इस पाठ्यक्रम का पढाई की जाती है. इसमें, पूर्व-आधुनिक दक्षिण एशिया में पुरातत्व परिदृश्य, संस्कृत ग्रंथों में अवधारणाएं, कथाएं और कहानी कथन, कलात्मक प्रतिनिधित्व, औपनिवेशिक हस्तक्षेप और मानव- मानवेतर संबंधों के लोक कल्पनाओं पर व्याख्यान भी होंगे.
उमा चक्रवर्ती (दिल्ली), कैथलीन मॉरिसन (पेंसिल्वेनिया), रीको ओहनुमा (डार्टमाउथ) एंड्रयू बाउर (स्टैनफोर्ड), महेश रंगराजन (क्रीया) नचिकेत चंचलानी (मिशिगन), अजय दांडेकर और सुदेशना गुहा (शिव नादर), सीता रेड्डी(हैदराबाद) इत्यादि प्रशिक्षक होंगे. इसके अलावा, राघवेंद्र गडगकर (IISC बैंगलोर) और दीपेश चक्रवर्ती (शिकागो) विशेष व्याख्यान देंगे.
अधिक जानकारी के लिए संस्कृत विभाग, मानविकी संकाय से संपर्क करें.