शिक्षा और शिक्षा प्रौद्योगिकी विभाग, हैदराबाद विश्वविद्यालय में प्रो. मधुसूदन जे.वी. के मार्गदर्शन में शोधरत पीएच.डी. छात्रा सुश्री अनीता पाल ने 24-27 अक्टूबर, 2022 के दौरान वेंलेशिया, स्पेन में शहरी स्वास्थ्य पर आयोजित 18वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में शोधपत्र प्रस्तुत किए. इसका आयोजन इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर अर्बन हेल्थ द्वारा किया गया था. उन्हें इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रतिष्ठित संस्थान-है.वि.वि. द्वारा स्वीकृत यात्रा स्वीकृत किया गया.
सुश्री अनीता का शोध पत्र के शीर्षक – ‘Does preschool attendance matter to children’s health in India: Insights from the recent National Family Health Survey’ और ‘Prevalence of obesity and its correlated morbidities in children and adolescents in India’. दोनों पत्रों ने भारत में स्कूली आयु वर्ग के बच्चों के स्वास्थ्य की विवेचना की. सम्मेलन ने स्कूली उम्र के बच्चों में स्वास्थ्य और शिक्षा के बीच संबंध पर गहन चर्चा के लिए एक मंच प्रदान किया.