राजभाषा विभाग, भारत सरकार द्वारा बनाए गए ‘कंठस्थ 2.0’ नामक अनुवाद टूल का उपयोग करने के पद्धति पर एक कार्यशाला हैदराबाद विश्वविद्यालय में आयोजित की गई. दि. 31.01.2025 को आयोजित इस कार्यशाला में प्रशासन के विविध अनुभाग के प्रतिभागियों ने भाग लिया. इसमें स्थापना-I, स्थापना- II, भर्ती अनुभाग, जन संपर्क अनुभाग आदि अनुभाग शामिल हैं.
कार्यशाला का संचालन हिंदी अधिकारी डॉ. श्री ज्ञानमोटे ने किया और प्रतिभागियों को कंठस्थ 2.0 की उपयोग पद्धति से परिचित करवाया. इस क्रम में और भी कार्यशालाएँ आयोजित की जाएँगी, जिससे इस अनुवाद टूल का प्रयोग करके अनुवाद कार्य संपन्न किया जा सके.