हैदराबाद विश्वविद्यालय नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति – 4, हैदराबाद का सदस्य कार्यालय है, जिसका संयोजन दक्षिण मध्य रेलवे, सिकंदराबाद का कार्यालय करता है. हैदराबाद विश्वविद्यालय को राजभाषा विभाग द्वारा सी-डैक के माध्यम से निर्मित ‘मेमोरी आधारित अनुवाद टूल – कंठस्थ 2.0’ पर एक कार्यशाला करने की जिम्मेदारी दी गई थी. केंद्र सरकार के कामकाज में नियमित आधार पर किए जाने वाले अनुवाद कार्य में लगने वाले मानव संसाधन और समय को बचाने के उद्देश्य से इस अनुवाद टूल का निर्माण किया गया है.
इस स्वदेशी टूल का अधिकतम प्रयोग सुनिश्चित करने हेतु दि. 17 नवंबर, 2023 को एक ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला के संचालन के लिए ऑनलाइन रूप में डॉ. राजीव कुमार रावत, वरिष्ठ हिंदी अधिकारी, आई.आई.टी. खड़गपुर उपस्थित थे. विश्वविद्यालय के कुलसचिव महोदय डॉ. देवेश निगम ने इस कार्यशाला में स्वागत भाषण प्रस्तुत किया.
इस कार्यशाला के आयोजन में न.रा.का.स.-4 के सदस्य सचिव-1 डॉ. श्याम सुंदर साहु, उप महाप्रबंधक (रा.भा.) और सदस्य सचिव-2 श्री. एम.के. नागराजु, राजभाषा अधिकारी ने सहयोग और मार्गदर्शन प्रदान किया. इस कार्यशाला में हैदराबाद, सिकंदराबाद के कई कार्यालयों के 50 से भी अधिक कर्मियों ने भाग लिया. कार्यशाला का आयोजन हैदराबाद विश्वविद्यालय की हिंदी अधिकारी डॉ. श्री ज्ञानमोटे ने किया.