हैदराबाद विश्वविद्यालय में आई.एम.ए. मानवविज्ञान की चौथे वर्ष की छात्रा अनूषा नीमकर को यूनिवर्सिटी ऑफ एल्बर्टा सम्मर रीसर्च इंटर्नशिप प्रोग्राम का प्रस्ताव मिला है.
तीन महीने की इस इंटर्नशिप में अनूषा ‘Diffuse Connections Making Sense of Smell in Canadian Diasporic Women’s writing’ इस विषय पर शोध करेंगी.
यूनिवर्सिटी ऑफ एल्बर्टा रीसर्च प्रोग्राम के माध्यम से वे ललित कला और मानविकी संकाय विभाग से जुड़ेंगी और 6000 कॅनेडियन डॉलर्स का स्टाइपेंड भी प्राप्त करेंगी.