आउटलुक इंडिया द्वारा जन संचार और पत्रकारिता संस्थानों की ताज़ा रैंकिंग के लिए किए गए एक राष्ट्रीय सर्वेक्षण के आधार पर हैदराबाद विश्वविद्यालय के संचार विभाग को शीर्ष स्थान दिया गया है.
विभाग पिछले 25 वर्षों से संचार अध्ययन एवं अनुसंधान के क्षेत्र में परास्नातक से डॉक्टरेट तक के पाठ्यक्रमों का आयोजन कर रहा है. इस सूची के शीर्ष दस स्थानों में स्थान प्राप्त सार्वजनिक संस्थाओं में जामिया एमसीआरसी और हैदराबाद विश्वविद्यालय ही हैं, जबकि जामिया एक अनुसंधान केंद्र है. विभाग भारत में जनसंचार के लिए कार्यरत शीर्ष 10 कॉलेजों के बीच कुल 1,000 अंकों के लिए 802.8 अंकों के साथ चौथे स्थान पर मौजूद है. शैक्षिक उत्कृष्टता के लिए 169.3 अंकों के साथ दूसरे और इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए 208 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर विद्यमान है.
एजेके मास कम्युनिकेशन रिसर्च सेंटर, जामिया मिलिया इस्लामिया (स्वतंत्र मीडिया सेंटर) इसके अलावा हैदराबाद विश्वविद्यालय ही एक मात्र सार्वजनिक विश्वविद्यालय है, जो शीर्ष पाँच स्थानों में शामिल है. इस रैंकिंग की सूची में बाकी अन्य संस्थान निजी संस्थान हैं.
यह संकाय राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्यात अपने शिक्षकों के लिए प्रसिद्ध है. अपनी ख्याति के कारण विभाग में देश-विदेश के छात्र पढ़ाई के लिए आते हैं. इसके पूर्व छात्र भारत और विदेशों के विभिन्न मीडिया संगठनों तथा शैक्षिक संस्थानों में उन्नत पदों पर कार्य कर रहे हैं.
चयन प्रक्रिया शैक्षणिक उत्कृष्टता, बुनियादी ढाँचा/सुविधाएँ, व्यक्तित्व विकास, उद्योग और प्लेसमेंट जैसे पाँच प्रमुख मानकों के आधार पर की गई. पिछले साल की रैंकिंगों के साथ तुलनीयता सुनिश्चित करने के लिए मापदंडों का भार स्थिर रखा गया था. इन मानकों के भार का निर्णय 2010 में लिया गया था. निर्णायक मंडल में अपने-अपने क्षेत्रों के अनुभवी विशेषज्ञों को रखा गया.
इस सर्वेक्षण को दिल्ली, लखनऊ, मुंबई, पुणे, चेन्नई, बेंगलूर, हैदराबाद, कोलकाता, इलाहाबाद, इंदौर, भोपाल, कोचीन, चंडीगढ़, जयपुर, कोयंबटूर, पटना और भुवनेश्वर के छात्रों, शिक्षकों, मानव संसाधन पेशेवरों, नियोक्ताओं और पत्रकारों द्वारा एक अलग प्रत्यक्ष अवधारणात्मक सर्वेक्षण के द्वारा किया गया.