श्री. आभास कुमार और श्री. अनिरुद्ध नायक, समाजशास्त्र विभाग, हैदराबाद विश्वविद्यालय के डॉक्टरेट शोध छात्रों ने 27-29 अप्रैल 2022 तक आयरलैंड इंडिया इंस्टीट्यूट, डबलिन सिटी यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित पाँचवें वार्षिक दक्षिण एशिया सम्मेलन में वर्चुअल रूप में अपने पेपर प्रस्तुत किए. दोनों शोधार्थी प्रो. जी. नागराजू के निर्देशन में काम कर रहे हैं.

श्री. आभास कुमार

समाजशास्त्र विभाग के डॉक्टरेट शोधार्थी श्री. आभास कुमार ने ‘The dichotomy between Social and Digital disparity: Understanding social shaping of technology in Indian Vocational Education during Covid 19’ शीर्षक से एक पेपर प्रस्तुत किया.

श्री. अनिरुद्ध नायक

समाजशास्त्र विभाग के डॉक्टरेट शोध छात्र श्री. अनिरुद्ध नायक ने ‘Understanding the mechanism of learning at Higher Educational Institutions due to Covid: A Sociological Study of College Students in the State of Odisha, India’ शीर्षक से एक पेपर प्रस्तुत किया.

वर्ष 2017 से आयरलैंड इंडिया इंस्टीट्यूट, डबलिन सिटी यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित वार्षिक दक्षिण एशिया सम्मेलन में अंतर्राष्ट्रीय भागीदारी को आमंत्रित किया जाता रहा है. हर साल इस कार्यक्रम में प्रतिष्ठित डॉक्टरेट शोधकर्ता, शिक्षाविद और कार्यकर्ता भाग लेते हैं.