आरती एन. नागपाल, पीएच.डी. छात्रा, स्वास्थ्य मनोविज्ञान केंद्र, हैदराबाद विश्वविद्यालय को बच्चों और किशोरों पर नैदानिक और स्वास्थ्य मनोविज्ञान की चौथी अंतर्राष्ट्रीय कांग्रेस के लिए स्पेन आमंत्रित किया गया है.
वैज्ञानिक समिति ने “THEMATIC EXPLORATION OF REPRODUCTIVE HEALTH BEHAVIORS OF INDIAN ADOLESCENT GIRLS” नामक उनके प्रपत्र की समीक्षा की और अंतरराष्ट्रीय कांग्रेस के दौरान मौखिक प्रस्तुति के लिए इसे स्वीकार कर लिया. यह काँग्रेस 15-17 नवंबर, 2018 को मेलिया पालास एटनेना होटल, पाल्मा डी मलोर्का, स्पेन में आयोजित होगी.