हैदराबाद विश्वविद्यालय (यूओएच) में 2006 की एम.ए. संचार कक्षा की छात्रा एवं वर्तमान पीएच.डी. स्कॉलर सुश्री अर्चना राव मनुकोंडा को इटली के पाडोवा विश्वविद्यालय में 19 से 23 फरवरी, 2018 तक शीतकालीन स्कूल कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अनुदान प्रदान किया गया है. शीतकालीन स्कूल कार्यक्रम का विषय ‘Knowledges of the Future. Professions of the Future. Living in precarious times.’ है.

Archana Rao Manukonda

वर्तमान में अर्चना संचार विभाग, सरोजिनी नायडू कला एवं संचार संकाय में तीसरे वर्ष की पीएच.डी. छात्रा हैं और उनकी अनुसंधान रुचियों में लिंग संबंधी अध्ययन, स्वास्थ्य संचार, व्यवहार परिवर्तन संचार और मीडिया में यौन अल्पसंख्यकों का प्रतिनिधित्व शामिल हैं.