हैदराबाद विश्वविद्‌यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो. सीएच.वी. रमणा को भारत में सभी विषयों के उत्कृष्ट 100 अनुसंधाताओं में स्थान प्राप्त हुआ है. अपनी तरह का यह अनोखी पहल आउटलुक ग्रुप की पत्रिका करियर्स 360 ने की है.

chvr

पिछले तीन वर्षों में (2011 – 2013) 33 प्रकाशनों के साथ डॉ. सीएच.वी. रमणा इम्यूनोलॉजी और माइक्रोबायोलॉजी के क्षेत्र में उत्कृष्ट 5 अनुसंधाताओं में एक स्थान प्राप्त कर सके. प्रकाशनों की संख्या और उनके प्रभाव के आधार पर डॉ. रमणा को यह गौरव प्राप्त हुआ.

डॉ. रमणा बैक्टीरियल विविधता और मेटाबॉलॉमिक्स पर कार्य कर रहे हैं.