भारत सरकार की राजभाषा संबंधी नीतियों का पालन करने के लिए हैदराबाद विश्वविद्‌यालय में सितंबर के माह में हिंदी पखवाड़ा आयोजित किया जाता है. इस अवधि के दौरान राजभाषा हिंदी से जुड़ी कई प्रतियोगिताओं और गतिविधियों का आयोजन किया जाता है. हैदराबाद विश्ववि‌द्‌यालय में इस वर्ष 31 अगस्त से 14 सितंबर तक हिंदी पखवाड़ा मनाया जा रहा है. हिंदी पखवाड़े का उद्‌घाटन समारोह आज यहाँ बड़े हर्ष और उल्लास के साथ आयोजित किया गया.

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर के प्रतिष्ठित हिंदी प्रकाशक (मिलिन्द प्रकाशन) एवं हिंदी-सेवी श्री. श्रुतिकांत भारती उपस्थित थे. हैदराबाद विश्वविद्‌यालय के सम-कुलपति महोदय प्रो. पी. प्रकाश बाबू ने उद्‌घाटन समारोह की अध्यक्षता की. इस अवसर पर कुलसचिव, प्र. महोदय श्री. एम.जी. गुणशेखरन, परीक्षा नियंत्रक श्री. देवेश निगम, उप कुलसचिव श्री. सीएच. वेंकटेश्वर और जन संपर्क अधिकारी श्री.आशीष जेकब थॉमस समेत कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे.

विधिवत्‌ दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का आरंभ किया गया. हिंदी अधिकारी डॉ. (श्रीमती) श्री ज्ञानमोटे ने मुख्य अतिथि का परिचय दिया.

इस अवसर पर बात करते हुए सम-कुलपति महोदय प्रो. पी. प्रकाश बाबू ने एक वैज्ञानिक की दृष्टि से भाषा सीखने के महत्व पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि सही समय पर यदि भाषा का ज्ञान अर्जित किया जाए तो जीवन में बहुत लाभ होता है.

‘मेरी जीवन यात्रा और हिंदी’ विषय पर विशेष व्याख्यान प्रस्तुत करते हुए मुख्य अतिथि श्रुतिकांत भारती ने अपने जीवन के संघर्ष और उसमें हिंदी भाषा के स्थान को रेखांकित किया. उनके अनुभव निश्चय ही सबके लिए प्रेरणा का स्रोत बनेंगे. सभी लोग श्री. भारती के व्याख्यान से अभिभूत हुए.

University of Hyderabad is organizing Hindi Fortnight from 31 August, 2018 to 14 September, 2018. Various programmes and competitions are conducted during this period for the staff and students of the University.

The inaugural ceremony was held today in the VC’s Conference Hall. Pro-Vice-Chancellor-2 Prof. Prakash Babu presided over the function. Noted Hindi publisher (Milind Prakashan) of Hyderabad Shri. Shrutikant Bharati was the Chief Guest and delivered a special lecture.

The inauguration was attended by Registrar, I/c. Shri. M.G. Gunasekharan; Controller of Examination Shri. Devesh Nigam; Dy. Registrar Shri. Ch. Venkateswar and PRO Shri. Ashish Jacob Thomas and many other officers and staff members of the University.