भारत सरकार द्वारा समर्थित सर्वेक्षण एनआईआरएफ (नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क) की वर्ष 2020 की रैंकिंग में हैदराबाद विश्वविद्यालय को फिर एक बार भारत के शीर्ष शैक्षिक संस्थानों में स्थान मिला है. इन रैंकिंग्स के लिए 5000 से अधिक संस्थानों ने आवेदन किया था. मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा जारी रैंकिंग्स के अनुसार है.वि.वि. को विश्वविद्यालयों में छठा स्थान प्राप्त हुआ है. इन रैंकिंग्स के लिए 200 से अधिक विश्वविद्यालयों का सर्वेक्षण किया गया था.

माननीय केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने 11 जून, 2020 को एनआईआरएफ रैंकिंग 2020 जारी किए. इन रैंकिंग्स को घोषित करने के लिए वे एक वेबकास्ट के माध्यम से माननीय राज्य मंत्री श्री. संजय धोत्रे; एआईसीटीई के अध्यक्ष डॉ. अनिल सहस्रबुद्धे और वि.वि.अनु.आ. के अध्यक्ष डॉ. डी.पी. सिंह के साथ लाइव थे. मा.सं.वि. मंत्रालय प्रति वर्ष पूर्वनिर्धारित मापदंडों के आधार पर भारत के विश्वविद्यालयों और संस्थानों को रैंक प्रदान करता है. 

इन रैंकिंग्स पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कुलपति महोदय प्रो. अप्पा राव पोदिले ने कहा, “हमें खुशी है कि देश के शीर्ष विश्वविद्यालयों में हमें स्थान मिला है. हालांकि रैंकिंग व्यवस्था में आगे बढ़ने के लिए हमें और मेहनत करनी होगी. हम पूरा प्रयास करेंगे कि है.वि.वि. भारत में ही नहीं बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी शिक्षा की गुणवत्ता, अनुसंधान की समावेशिता के बल पर एक शीर्ष संस्थान के रूप में जाना जाए.”

एनआईआरएफ की रैंकिंग पद्धति मा.सं.वि.मं. द्वारा गठित कोर समिति की समस्त सिफारिशों और व्यापक विचारों पर आधारित है. मापदंडों में ‘शिक्षण, शिक्षा और संसाधन’, ‘शोध और व्यावसायिक पद्धतियाँ’, ‘स्नातक परिणाम’, ‘आउटरीच और विशिष्टता’ तथा ‘ग्रहणबोध’ शामिल है. इनमें प्लेसमेंट्स, शोध प्रकाशन आदि शामिल हैं.