इकोविजन अडॉप्ट ए प्लांट फाउंडेशन के सहयोग से हैदराबाद विश्वविद्यालय, राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के छात्रों द्वारा एक घंटे में अर्थात रविवार 14, अगस्त 2016, सुबह 10:10 से 11:10 तक तेलंगाना और आंध्रप्रदेश राज्यों के 23 जिलों में 25 लाख पौधों को लगाने का अनोखा प्रयास.

इकोविजन की टीम श्री. अडपा सुब्रमण्यम, श्रीमती उमा देवी, डॉ. सरला कुमारी और उमा शंकर आदि ने प्रकृति स्थिरता के लिए हैदराबाद विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति प्रो. एम. पेरिया स्वामी के साथ एक बैठक की. माननीय कुलपति महोदय ने इस बृहत कार्य को सफल करने के लिए विश्वविद्यालय के प्रत्येक व्यक्ति को शामिल करने का आश्वासन दिया. साथ में एनएसएस समन्वयक डॉ. वी. श्रीनिवास राव जी को इसमें शामिल करते हुए उन्होंने इस वैश्विक घटना को भव्य तथा सफल बनाने के लिए हर संभव कार्य में मदद करने की उम्मीद जताई. आगे उन्होंने इकोविजन की टीम को बताया कि आनेवाले समय में भी वें इस प्रकार के प्रत्येक कार्यों में विशेषकर प्रकृति या पर्यावरण को बचाने एवं उसके संवर्धन के लिए किए जाने वाले कार्यक्रमों में आगे रहेंगे.

इस कार्य की पहल के प्रतीक के रूप में इकोविजन की टीम ने कुलपति महोदय को एक पौधा भेंट किया.