गणित और सांख्यिकी संकाय ने 6 मई से 1 जून तक ‘एन्युअल फाउंडेशन स्कूल-I’ नामक चार सप्ताह का कार्यक्रम सफलतापूर्वक चलाया. यह कार्यक्रम आईआईटी, मुंबई और टीआईएफआर, मुंबई के संयुक्त केंद्र एनसीएम (नेशनल सेंटर फॉर मैथेमेटिक्स) द्वारा प्रायोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में मुख्यत: पीएच.डी. गणित के प्रथम वर्ष के छात्रों ने भाग लिया.

Dr.-Mohan, C-Coordinator welcoming PVC1

इसमें डेढ़ घंटे के कुल 48 व्याख्यान सत्र और 48 शिक्षण सत्रों का आयोजन किया गया. बीजगणित, विश्लेषण और टोपोलॉजी आदि विषयों पर विशेष रूप से बल दिया गया.

आईआईटी दिल्ली, आईआईटी कानपुर, आईएसआई दिल्ली, आईएमएससी चेन्नई, सीएमआई चेन्नई, एचआरआई इलाहाबाद और बीआईटीएस गोआ से पधारे 7 व्याख्याताओं ने और 5 स्थानीय अर्थात् गणित और सांख्यिकी संकाय

Students participated in the Programme

के व्याख्याताओं ने कार्यक्रम में व्याख्यान दिए. इसमें 12 ट्यूटर्स/पाठ्यक्रम सहायक भी शामिल थे. इस कार्यक्रम के लिए विविध अनुसंधान संस्थाओं के कुल 35 प्रतिभागियों ने पंजीकरण किया.