एमोरी विश्वविद्‌यालय, संयुक्त राज्य अमेरिका में इतिहास के प्रोफेसर प्रो. ज्ञानेन्द्र पाण्डे ने दि. 5 जनवरी, 2015 को हैदराबाद विश्वविद्‌यालय में ‘ए पॉलिटिक्स ऑफ इनडिफरन्स : नेशनलिज़्म एंड डेवलेपमेंट इन दि पोस्टकॉलनी’ विषय पर एक विशिष्ट व्याख्यान प्रस्तुत किया.

4

इस समय और काल में हम राजनीति और लोकतंत्र का मूल्यांकन कैसे करें? दुनिया भर में, किस तरह दक्षिणपंथी राजनीति आज ‘मिट्‌टी के लाल’ और मुक्त बाजार के नियमों के दिलचस्प मिश्रण से पनप रही है. – अपने व्याख्यान में प्रो. पाण्डे ने ऐसे ही मुद्‌दों पर बात की जिसे विद्‌यार्थियों, शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मचारियों ने सुना.

3

उन्होंने पिछले 75 वर्ष के इतिहास में व्यक्त किए गए और अपनाए गए बहुलवाद और विकास के मुद्दों की समीक्षा के माध्यम से उदासीनता की राजनीति की चर्चा की.