हैदराबाद विश्वविद्यालय, कंप्यूटर साइंस (सीएस) एम.टेक. की छात्रा बी. संगीता ने सालाना 15 लाख का अच्छा वेतन पैकेज हासिल किया. हाल ही में कैम्पस प्लेसमेंट में डीई शॉ इंडिया सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड, हैदराबाद कंपनी द्वारा सुश्री संगीता चयनित की गईं. इस पैकेज को हासिल करने के लिए संगीता को पहले चरण में 45 छात्रों तथा अंतिम चरण में 15 छात्रों के साथ प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ा.
एम.टेक. अंतिम सत्र में पढ़ रही संगीता ने इस खुशी के अवसर पर अपना अनुभव सार अभिव्यक्त करते हुए बताया कि हैदराबाद विश्वविद्यालय, कंप्यूटर और सूचना विज्ञान संकाय के शिक्षकों का उन्हें यहाँ तक पहुँचाने में काफी योगदान रहा है. आगे उन्होंने बताया कि यहाँ के शिक्षकों ने उन्हें शिक्षकों पर निर्भर होने के बजाय स्वतंत्र रूप से सोचने के लिए जो प्रेरणा दी है, इसी के फलस्वरूप आज वे इस स्थान तक पहुँची हैं. इसके लिए वे सदैव उनकी ऋणी रहेंगी. अपना मत अभिव्यक्त करते हुए संगीता ने कहा कि संकाय द्वारा उन्हें छात्र स्वयंसेवक के रूप में चयन कर सिस्टम प्रशासक का जो कार्यभार सौंपा था उसी अनुभव के फलस्वरूप आज वे इस प्रतिष्ठित डीई शॉ इंडिया सॉफ्टवेयर कंपनी तक पहुँच पाई हैं.
इस अवसर पर उन्होंने निरंतर प्रोत्साहित करने और करियर बनाने में समर्थन देने वाले अपने पारिवार के सदस्यों का आभार अभिव्यक्त किया.