विश्व स्तर पर जुड़ी दुनिया की नैतिक जटिलताओं के लिए भविष्य के पेशेवरों की तैयारी
डॉ. एलिजाबेथ ए. बुकानन, निदेशक, एप्लाइड एथिक्स एंड आईआरबी लीडरशिप, शोध सेवाएँ, विस्कॉन्सिन-स्टाउट विश्वविद्यालय ने फ़रवरी 13, 2014 को हैदराबाद विश्वविद्यालय के सर सी.वी. रामन सभागार में एक विशिष्ट व्याख्यान दिया. कुलपति प्रो. रामकृष्ण रामस्वामी ने व्याख्यान की अध्यक्षता की.
‘कम्प्यूटर नीति शिक्षाशास्त्र : विश्व स्तर पर जुड़ी दुनिया की नैतिक जटिलताओं के लिए भविष्य के पेशेवरों की तैयारी’ विषयक व्याख्यान में डॉ. बुकानन ने कंप्यूटर और सूचना विज्ञान पेशेवरों को जिन वर्तमान नैतिक जटिलताओं का सामना करना पड़ रहा है, उन पर बात की. उन्होंने कहा कि कंप्यूटर और सूचना विज्ञान पेशेवरों को वैश्विक और अंतःविषय कार्यस्थल में कार्य करना पड़ रहा है. निजता, स्वामित्व और सटीकता के पारंपरिक कंप्यूटर नैतिकता के मुद्दों के स्थान पर आज के तकनीकी प्रधान मुद्दे महत्वपूर्ण सिद्ध हो रहे हैं.
डा. बुकानन ने कंप्यूटर और सूचना विज्ञान में नैतिकता की शिक्षा सिफारिश की.