हैदराबाद विश्वविद्यालय के प्रबंधन अध्ययन संकाय के शिक्षक डॉ. चेतन श्रीवास्तव को हाल ही में काकतीया विश्वविद्यालय, वरंगल ने ‘Banking Products and Services & Incidence of NPAs and Human Capital Management in Banking Sector’ विषय पर थीम वक्ता के रूप में आमंत्रित किया.

20-21 अप्रैल, 2018 को काकतीया विश्वविद्यालय, वरंगल के वाणिज्य और बिज़नेस प्रबंधन विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी ‘Modern Initiatives in Banking Sector – Strategic Perspective’ में डॉ. श्रीवास्तव ने यह व्याख्यान प्रस्तुत किया.

इस अवसर पर डॉ. श्रीवास्तव को सम्मानित भी किया गया.