हैदराबाद विश्वविद्यालय में छात्रावासों की गुणवत्ता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से छात्रावास प्रबंधन में शुद्धता तथा भोजन विषयक जागरुकता को अपनाने वाले मेस सेक्रेटरी को कुलपति द्वारा बेस्ट मेस सेक्रेटरी पुरस्कार से सम्मानित करने के लिए चीफ वार्डन द्वारा एक समिति गठित की गई. इस समिति ने पिछले एक वर्ष के दौरान विभिन्न छात्रावासों में मेस सेक्रेटरियों द्वारा किए गए कार्य एवं बढ़िया भोजन उपलब्ध कराने तथा छात्रों, होस्टल मेस पर्यवेक्षकों और वार्डनों द्वारा किए गए मूल्यांकन के आधार पर इस पुरस्कार के विजेता का चयन किया.
बेस्ट मेस सेक्रेटरी 2014-15 पुरस्कार के विजेता हैं – महिला होस्टल से आर. दीपिका लहरी (एमपीएच, सार्वजनिक स्वास्थ्य, एलएच-सप्तम) और एम. कोटेश्वरी (आईएमएससी-मैथ्स, एलएच-सप्तम) तथा पुरुषों के होस्टल से सनी टिर्की (एमसीए, एमएच-एफ एंड जी) और आशीष पॉल (एमए, संचार, एमएच-एफ एंड जी). विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. ई. हरिबाबू जी ने 20.05.2015 को चीफ वार्डन डॉ. जी. नागराजू और विभिन्न होस्टलों के कर्मचारियों के समक्ष पुरस्कार विजेताओं को प्रमाण-पत्र प्रदान किया.