हैदराबाद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अप्पा राव पोदिले ने दि. 19 जून, 2017 को विश्वविद्यालय परिसर में एक नए फिटनेस केन्द्र का उद्घाटन किया.

DSC_6280

‘वि.वि. अनुदान आयोग की बारहवीं योजना के अंतर्गत खेल सुविधा का विकास’ के अंतर्गत यह फिटनेस केन्द्र बनाया गया है. इस परियोजना पर लगभग 1.4 करोड़ रुपये का खर्च आया है, जिसमें 80 लाख तक 4000 भवन निर्माण पर और 40 लाख के करीब उपकरणों पर खर्च किए गए हैं.

DSC_6288

फिटनेस केन्द्र में उपलब्ध सभी उपकरण बढ़िया गुणवत्ता के अंतर्राष्ट्रीय ब्रैंड के हैं. इसमें ट्रेड मिल, वेट ज़ोन, पावर लिफ्टिंग आदि शामिल हैं. इसमें कोई दोराय नहीं कि यह आधुनिक फिटनेस केन्द्र भारतीय विश्वविद्यालयों के सर्वश्रेष्ठ फिटनेस केन्द्रों में से एक है. प्रो. बी.पी. संजय, सम-कुलपति; श्री. पी. सरदास सिंह, कुलसचिव; श्री. एम.जी. गुणशेखरन, वित्त अधिकारी; प्रो. पी. प्रकाश बाबू, डीन, छात्र कल्याण; डॉ. के.वी. राजशेखर, सहायक निदेशक, शारीरिक शिक्षा के अलावा शिक्षक, छात्र एवं शिक्षकेतर कर्मचारी इस अवसर पर मौजूद थे.