हैदराबाद विश्वविद्यालय द्वारा दि. 30 अप्रैल-1 मई, 2015 को केंद्रीय विश्वविद्यालयों में आरक्षण नीति के कार्यान्वयन पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है.
अपनी तरह की इस पहली कार्यशाला में केंद्रीय विश्वविद्यालयों में आरक्षण नीति के कार्यान्वयन और सरकारी निर्देशों के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए ऑपरेटिव सिद्धांतों के प्रचार-प्रसार पर बल दिया जाएगा. इस राष्ट्रीय कार्यशाला में कई महत्वपूर्ण विषयों पर लाइव प्रस्तुतियाँ होंगी.
दि. 30 अप्रैल से 1 मई, 2015 तक आयोजित हो रही इस कार्यशाला का समय प्रति दिन सुबह 10 बजे से सायं 5.30 बजे तक होगा. प्रतिभागिता एवं पंजीकरण शुल्क – प्रति व्यक्ति रु.500/- मात्र और एक संस्थान से दो से अधिक व्यक्तियों के लिए रु.1000/- मात्र होगा.
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें :-
संयुक्त कुलसचिव, आरक्षण कक्ष, हैदराबाद विश्वविद्यालय
फोन : 040-23132136, 040- 23132112
ई-मेल : phnaik3@gmail.com or drsct@uohyd.ernet.in