केरल कॉलेजिएट शिक्षा विभाग में यूजीसी वेतनमान पर अर्थशास्त्र लेक्चररों की भर्ती के लिए केरल लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षाओं में हैदराबाद विश्वविद्यालय, अर्थशास्त्र विभाग के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया. हैदराबाद विश्वविद्यालय, अर्थशास्त्र विभाग से एम.ए., एम.फिल. संपन्न कर पीएच.डी. कर रही शोध-छात्रा अंजू सुज़न थॉमस इस परीक्षा में अव्वल आई हैं. अंजू ने विश्वविद्यालय से एम.ए. में स्वर्ण पदक हासिल किया था.
इस परीक्षा में हैदराबाद विश्वविद्यालय, अर्थशास्त्र विभाग के कई और छात्रों ने भी जगह पाई है. उनमें जानकी एस.आर. (चौथा स्थान), गोपिका जी.जी. (पाँचवाँस्थान),दीपिका रघु कुमार (सातवाँ स्थान), बशीर के.के. (बाईसवाँ स्थान), शीजा एम. (सैंतालीसवाँ स्थान), अब्दुल रशीद एम. (चौवनवाँ स्थान) पर चयन सूची में अपनी-अपनी जगह बनाई है. चयन सूची के शीर्ष दस स्थानों में हैदराबाद विश्वविद्यालय के चार छात्र शामिल हैं.
परीक्षा के परिणाम http://www.keralapsc.gov.in/index.php?option=com_docman&Itemid=92 पर उपलब्ध हैं.