प्रिय छात्रो:
जैसा कि आपको विदित ही होगा कि पिछले पाँच दिनों में जीव विज्ञान संकाय के तीन एम.एससी. के छात्रों का परीक्षण करने पर वे कोविड -19 से संक्रमित पाए गए हैं. वे स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के अंतिम सत्र के उन छात्रों में से हैं जिन्हें कृति दल (टास्क फोर्स) ने परिसर में चरणों में लौटने की अनुमति दी थी, जिससे वे जून में स्नातक होने से पहले अपने प्रयोगशाला/व्यावहारिक कार्य पूरा कर सकें. संबंधित विभाग और संकाय के अध्यक्षों ने कोविड प्रभावित छात्रों को परिसर में क्वारंटाइन में रखने या अस्पताल में दाखिल करने में तथा कार्य-स्थलों की साफ-सफाई कराने में विश्वविद्यालय के अधिकारियों को सराहनीय सहयोग दिया है. इसके अलावा, जो छात्र कोविड संक्रमित छात्रों के संपर्क में आए थे, उन्हें सुरक्षा उपायों का पालन करने एवं यदि किसी को रोगसंबंधी लक्षण होने पर या अपनी इच्छानुसार परीक्षण कराने की सलाह दी गई, ताकि वे संक्रमण के शिकार नहीं बनें.
हमने अब तक 700 से अधिक शोधार्थियों और स्नातकोत्तर छात्रों को आवश्यक शैक्षणिक कार्यों को पुन: आरंभ करने हेतु परिसर में लौटने की अनुमति दी है और साथ ही, अगले कुछ महीनों में सामान्य महौल स्थापित के लिए एक योजना भी बनाई जा रही है. कृति दल ने छात्रों को परिसर में लौटने के बाद कोविड नेगेटिव रिपोर्ट पेश करने और अपना शैक्षणिक कार्य शुरू करने से पहले परिसर में कोविड निर्दिष्ट सुविधा में सात दिन के लिए अलग रहने पर जोर दिया है. तथापि, यह वापसी तभी सब के लिए फायदेमंद होगी, जब आप लोग कोविड के प्रति उपयुक्त व्यवहार का सख्ती से पालन करेंगे : जैसे – प्रयोगशालाओं और अभ्यास के स्थानों में शारीरिक दूर को बनाए रखना, चेहरे के मास्क पहनना और लगातार हाथ धोना, इत्यादि. आपने अपने माता-पिता और विश्वविद्यालय से वादा किया है कि आप उचित देखभाल करेंगे ताकि संक्रमण से बच सकें या दूसरों के लिए खतरा न बनें.
छात्रों द्वारा कोविड उपयुक्त व्यवहार के प्रति उल्लंघन के कई उदाहरण कृति दल के सामने आए हैं – जैसे कि चेहरे के मास्क के बिना अन्य छात्रों के साथ मेल-जोल रखना और अनिवार्य 7-दिन की अवधि समाप्त होने से पहले अलगाव की सुविधा को छोड़ कर विभागों में जाना इत्यादि. यह स्वीकार्य नहीं है. अभी भी हम वायरस और उसके रूपांतरणों के शिकंजे में हैं और कम उम्र के लोगों के लिए टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध होने में कुछ और समय लगेगा. इस बीच, यह एक सामाजिक टीका सिद्ध होगा कि आप परिसर में रहते हुए प्रभावी निवारण के लिए ऊपर वर्णित सुरक्षा सावधानियों का पालन करें. यदि हमारे परिसर में मामलों में कोई वृद्धि होती है, तो विश्वविद्यालय वास्तविक कक्षाओं के आयोजन के लिए कठोर नीति बनाने पर विवश होगा. कहना न होगा कि परिसर में छात्रों की क्रमिक वापसी के लिए सिफारिश पर कृति दल पुन: विचार करेगा.
कृति दल की ओर से आप सभी से अपील है कि कैंपस में अपने आवास के दौरान कोविड से संबंधित सभी मानदंडों का पालन करने की अपनी जिम्मेदारी के प्रति सतर्क और पूरी तरह से सचेत रहें – चाहे वह आपके होस्टल के कमरों और मेस हॉल, प्रयोगशाला तथा अभ्यास स्थान या अन्य सार्वजनिक स्थानों में हो. कृपया, बड़े सामूहिक समारोहों और भीड़ भरे स्थानों से दूर रहें. आपकी वापसी से पहले, हमारे स्वास्थ्य केंद्र द्वारा तैयार किए गए सभी स्वास्थ्य प्रोटोकॉल आपको भेजे गए थे. कृपया, दैनिक कार्यों में उनका पूर्णतया पालन करें. यदि आप वायरस के किसी भी के लक्षण को महसूस करते हैं तो तत्काल कार्रवाई के लिए अपने संबंधित विभाग/संकाय के अध्यक्ष और डीन, मुख्य वार्डन और डीएसडब्ल्यू कार्यालय और स्वास्थ्य केंद्र को सूचित करें. यह आपका और संस्थान का कर्तव्य है कि अपने साथी छात्रों, संकाय सदस्यों और कर्मचारियों को स्वास्थ्य संबंधी जोखिम से बचाएँ.
सावधान रहें और सुरक्षित रहें.
प्रो. विनोद पावराला
कृते है.वि.वि. का कृति दल