क्यू.एस. वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स द्‌वारा किए गए एक सर्वेक्षण में हैदराबाद विश्वविद्‌यालय को सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्‌यालयों की विषय-वार सूची में दो बार सूचीबद्‌ध होने का गौरव प्राप्त हुआ है. इस सर्वेक्षण के अनुसार अंग्रेज़ी भाषा एवं साहित्य तथा रसायन विज्ञान के उच्चतर अध्ययन के लिए सर्वोत्कृष्ट विश्वविद्‌यालयों में से एक है – हैदराबाद विश्वविद्‌यालय. विदित हो, कि फरवरी 2015 में है.वि.वि. को देश का सर्वोत्कृष्ट विश्वविद्‌यालय घोषित किया गया है और महामहिम राष्ट्रपति द्‌वारा विज़िटर्स पुरस्कार भी प्रदान किया गया है.

क्यू.एस. वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स विश्वविद्‌यालयों की रैंकिंग्स का प्रकाशन है, जो ब्रिटिश कंपनी Quacquarelli Symonds (QS) द्‌वारा हर वर्ष प्रकाशित किए जाते हैं. क्यू.एस. का मानना है कि विश्व को ऐसे विश्वविद्‌यालयों की आवश्यकता है जो कि बहुआयामी होने की महत्वाकांक्षा रखते हों. क्यू.एस. वर्ल्ड विश्वविद्‌यालयों की विषय-वार सूची में ये आयाम उभर कर सामने आते हैं. जो सूक्ष्म बातें विश्व रैंकिंग्स में प्राय: दिखाई नहीं देती हैं, वे विषय-वार सूची में अधिक स्पष्ट हो जाती हैं.

समग्र वैश्विक और 36 विषय-वार रैंकिग्स से ये रैंकिंग्स बनती हैं. क्यू.एस. वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स को एकाडेमिक रैंकिंग्स ऑफ वर्ल्ड यूनिवर्सिटीज़ और टाइम्स उच्च शिक्षा वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स के सहित वि.वि. मूल्यांकन की तीन सबसे महत्वपूर्ण और सूक्ष्म विवेचन करने वाली पद्‌धतियों में से एक माना जाता है. इस मूल्यांकन में विश्व के 44 देशों के विश्वविद्‌यालयों की रैंकिंग्स को आधार बनाया गया है.

रैंकिंग के लिए प्रमुख मापदंड शैक्षणिक प्रतिष्ठा, नियोक्ता प्रतिष्ठा और रिसर्च प्रभाव माने गए.

अंग्रेज़ी भाषा एवं साहित्य की रैंकिंग में विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्‌यालयों में स्थान प्राप्त करने वाले एकमात्र भारतीय विश्वविद्‌यालय के रूप में है.वि.वि. का नाम सामने आया है. 100 अंकों के सूचकांक में है.वि.वि. के अंग्रेज़ी विभाग ने शैक्षणिक प्रतिष्ठा के लिए 54.9 अंक, नियोक्ता प्रतिष्ठा के लिए 46.8 अंक और शोध-पत्रों के लिए 14.3 अंक प्राप्त किए हैं. अंग्रेज़ी भाषा एवं साहित्य में उच्च अध्ययन के लिए सर्वोत्कृष्ट एशियाई वि.वि. का सम्मान नॅशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापूर को मिला.

http://www.topuniversities.com/university-rankings/university-subject-rankings/2015/english-language-literature#sorting=rank+region=71+country=96+faculty=+stars=false+search=

रसायन विज्ञान संकाय को भी वर्ल्ड रैंकिंग्स में महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त हुआ है. 100 अंकों के सूचकांक में है.वि.वि. के रसायन विज्ञान संकाय ने शैक्षणिक प्रतिष्ठा के लिए 55.6 अंक, नियोक्ता प्रतिष्ठा के लिए 39.1 अंक और शोध-पत्रों के लिए 79.4 और उच्च इंडेक्स साइटेशन्स के लिए 66.9 अंक प्राप्त किए हैं. है.वि.वि. के अलावा काशी हिन्दु वि.वि. और दिल्ली वि.वि. इस सूची में स्थान पाने वाले भारतीय वि.वि. हैं. इस श्रेणी में भी सर्वोत्कृष्ट एशियाई वि.वि. का गौरव नॅशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापूर को प्राप्त हुआ.

http://www.topuniversities.com/university-rankings/university-subject-rankings/2015/chemistry#sorting=rank+region=71+country=96+faculty=+stars=false+search=