हैदराबाद विश्वविद्यालय में 10 दिसंबर, 2016 को ‘क्वांटम ऑप्टिक्स में हाल के रुझान’ RTQO-2016 पर एक सम्मेलन आयोजित किया गया. इस सम्मेलन का उद्घाटन हैदराबाद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पी. अप्पा राव ने किया. इस सम्मेलन में क्वांटम ऑप्टिक्स के क्षेत्र में हाल ही में चल रहे अत्याधुनिक अनुसंधानों से संबंधित विषयों पर व्याख्यान आमंत्रित किए गए.

13

इस सम्मेलन में ओकलाहामा विश्वविद्यालय, स्टिलवॉटर, यूएसए के वरिष्ठ प्रोफेसर गिरीश अग्रवाल ने बीज व्याख्यान प्रस्तुत किया. भौतिकी संकाय के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले तथा भौतिकी संकाय के संस्थापक संकायाध्यक्ष प्रोफेसर अग्रवाल 1995 तक हैदराबाद विश्वविद्यालय में कार्यरत थे. पूर्वाह्न सत्र में बीज व्याख्यान के साथ विभिन्न अनुसंधान समूहों के चार और दोपहर के सत्र में पाँच अन्य व्याख्यान प्रस्तुत किए गए, जिसमें उन्होंने हाल ही में चल रहे अपने अनुसंधानों के बारे में चर्चा की.

14

कई शोधकर्ताओं ने प्रोफेसर अग्रवाल के साथ बिताए अपने लंबे समय के अकादमिक सहयोग का स्मरण किया. शाम का अंतिम सत्र पचास वर्षों तक क्वांटम ऑप्टिक्स के क्षेत्र में कार्य रहे प्रो. अग्रवाल को उनके योगदान के लिए उन्हें सम्मानित करने के लिए समर्पित किया गया.