रक्षित क्वीरा (2019 बैच पीएच.डी.) राजनीति विज्ञान विभाग, हैदराबाद विश्वविद्यालय को वर्ष 2020-21 के लिए सर्वेलंस एंड सोसायटी नेटवर्क द्वारा सर्वेलंस स्टडीज़ नेटवर्क – एसएसएन लघु अनुसंधान अनुदान प्रदान किया गया है.

रक्षित क्वीरा

प्रो. वसंती श्रीनिवासन के कुशल निर्देशन में ‘Politics of Surveillance: Discourses around CCTV Surveillance in India’ विषय पर किए जा रहे उनके शोध के लिए यह अनुदान अनुमोदित किया गया है.

इसके अतिरिक्त, रक्षित आगे ‘Politics of Surveillance and Coveillance in the Indian context’ विषय पर शोध करना चाहते हैं.

अनुदान संबंधी अधिक विवरण देखा जा सकता है: https://www.surveillance-studies.net/?p=1586