हैदराबाद विश्वविद्यालय, मॉडलिंग सिमुलेशन और डिजाइन (सीएमएसडी) केंद्र के सेमिनार हॉल में 17 मार्च, 2017 को ई-लर्निंग केंद्र, हैदराबाद विश्वविद्यालय और ई-क्वाल परियोजना द्वारा ‘ओपन एजुकेशनल रिसोर्सेज (ओईआरएस) एंड ऑनलाइन कोर्स (ओसीएस): प्रिपरेशन एंड डेवलपमेंट’ पर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन किया गया.

DSC_0069

कार्यशाला का उद्देश्य है, संकायों को अंतर्राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी आधारित विधियों की अद्यतन जानकारी देकर नवीन शिक्षण विधियों को अपनाने के लिए प्रेरित करना. साथ में प्रतिभागियों को लाइसेंसिंग, कॉपीराइट तथा आईपीआर जैसे मुद्दों की समस्त जानकारी भी देना. प्रशिक्षण के दौरान प्रत्येक सत्र के अंत में मूल्यांकन किया जाएगा. प्रतिभागियों के कौशल व विश्लेषण के आधार पर प्रशिक्षण की अवधि निर्धारित की जाएगी. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में हैदराबाद विश्वविद्यालय के लगभग 40 शिक्षक भाग ले रहे हैं.

DSC_0019

आकांक्षी युवाओं को शिक्षित करने के उद्देश्य से एमएचआरडी और यूजीसी द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों के अनुसार विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन शिक्षा नीति को अपनाया है. ऑनलाइन पाठ्यक्रम विकसित करने के लिए सक्रिय अध्ययन माध्यमों को इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में बताया जाएगा. आशा है कि इस कार्यशाला के बाद ई-लर्निंग केंद्र द्वारा विकसित ऑनलाइन पाठ्यक्रमों के प्रस्तावों को पूरा करने के लिए शिक्षक तत्पर रहेंगे.

यह प्रशिक्षण किंग्स कॉलेज, लंदन के प्रोफेसर स्टिलीयनोस हत्ज़िपानागोस, प्रो. मारिया फ्रेग्काकी, एमएचआरडी के डॉ. प्रदीप कौल और ब्रिटिश काउंसिल की सुश्री पारूल गुप्ता द्वारा आयोजित किया जा रहा है.