हैदराबाद विश्वविद्यालय-एनएसएस के स्वयंसेवक श्री. प्रवीण कुमार यालाला 01 से 31 जनवरी, 2015 तक नई दिल्ली में आयोजित होनेवाले गणतंत्र दिवस परेड शिविर-2015 के लिए चयनित किए गए हैं. इस राष्ट्रीय शिविर में विभिन्न राज्यों और संघ शासित प्रदेशों का प्रतिनिधित्व करने वाले 200 एनएसएस स्वयंसेवकों को चुना गया है, जिसमें तेलंगाना राज्य से केवल छह को ही चुना गया, उनमें हैदराबाद विश्वविद्यालय के प्रवीण भी शामिल हैं. एक माह के लिए आयोजित इस शिविर के दौरान उन्हें कठोर प्रशिक्षण कार्यक्रम के साथ-साथ नैतिक मूल्यों से युक्त प्रेरणा कक्षाओं में भी भाग लेना होता है. इस अवधि के दौरान उन्हें 26 जनवरी, 2015 को नई दिल्ली में आयोजित होनेवाले गणतंत्र दिवस की परेड में भाग लेने के लिए तैयार किया जाता है. हैदराबाद विश्वविद्यालय-एनएसएस के समन्वयक डॉ. वसंत श्रीनिवास राव ने बताया कि – इस शिविर में भाग लेने वाले एनएसएस स्वयंसेवक अपने इस प्रवास के दौरान भारत के माननीय राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति तथा प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे और अपनी वापसी के बाद राज्य के राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री से भी मिलेंगे.
इस अवसर पर हैदराबाद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रामकृष्ण रामस्वामी और सम-कुलपति प्रो. ई. हरिबाबू ने प्रतिष्ठित राष्ट्रीय शिविर में हैदराबाद विश्वविद्यालय के छात्र के प्रतिनिधित्व पर एनएसएस समन्वयक डॉ. वसंत श्रीनिवास राव और श्री. प्रवीण को सराहा और उन्हें हार्दिक बधाई दी.