गणित और सांख्यिकी संकाय, हैदराबाद विश्वविद्यालय ने 22 जुलाई, 2019 को ‘पाइ दिवस’ मनाया. संकाय के एक विख्यात पूर्व-छात्र प्रो. वी. सुरेश, एमोरी यूनिवर्सिटी, एटलांटा, यूएसए के व्याख्यान ‘Local global principle for norm one tori’ से इस कार्यक्रम का सम्मेलन कक्ष-II में शुभारंभ किया गया.

Prof. V. Suresh

प्रो. सुरेश ने सभी छात्रों को सलाह दी कि वे परीक्षा और अंकों की चिंता करने के बजाय गणित की पाठ्यपुस्तकों में दिए गए सवाल हल करें. उन्होंने इस बात पर भी बल दिया कि इस अभ्यास में निरंतरता का होना बहुत आवश्यक है. आगे आपने अपने वर्तमान शोध कार्य के बारे में बात की और छात्रों को शोध के वृहद कार्यक्षेत्र से परिचित कराया. उपस्थित छात्रों और शिक्षकों की जिज्ञासाओं का समाधान भी प्रो. सुरेश ने किया.

चाय काल के बाद का कार्यक्रम सर सी.वी. रामन सभागार में चला जहाँ प्रभारी, संकाय अध्यक्ष प्रो. अरुण अग्रवाल ने छात्रों को संबोधित किया. उन्होंने विश्वविद्यालय द्वारा विविध मानदंडों के आधार पर प्राप्त उपलब्धियों पर और हमारे पूर्व छात्रों की सफलता पर बात की. आपने यह भी बताया कि विभिन्न वित्तपोषण संस्थान जैसे – डीएसडी, एनबीएचएम और एनसीएम – ने संकाय की गतिविधियों का समर्थन किया है.

इसके उपरांत संकाय के डॉ. चिरंजीवी और डॉ. नागेश्वर राव ने एक अनोखे प्रश्नमंच का आयोजन किया जिसमें इतिहास के अलावा गणित और सांख्यिकी से संबंधित प्रश्न भी पूछे गए. प्रश्नों के बीच नवागत छात्रों के परिचय का सिलसिला भी चलता रहा. यह कार्यक्रम सभी छात्रों के लिए बहुत उपयोगी रहा.