16 जून, 2013 रविवार को गोल्डन थ्रेशोल्ड में कथा-कथन नामक रूचिकर विषय पर आयोजित कार्यशाला में 45 युवक और पेशेवर विशेषज्ञों ने भाग लिया । इस कार्यशाला का संचालन अनुभवी थिएटर व्यवसायी आचार्य आशीष घोष International Association of Theatre for Children and Young People (ASSITEJ) India, के अध्यक्ष ने किया । इस कार्यशाला में कहानी-कथन की शौलियों तथा व्यवहारिक अभ्यास के विभिन्न तत्वों पर प्रतिभागियों द्वारा प्रदर्शित प्रदर्शनों के साथ विस्तृत चर्चा की गई । प्रतिभागियों की रूचि और अधिक चर्चा-विस्तार की माँग के कारण कार्यशाला को अगले रविवार दिनांक 23 जून, 2013 के लिए विस्तारित किया गया ।
हैदराबाद की जनता के ज्ञान विस्तार के लिए हैदराबाद विश्वविद्यालय आगामी सत्र के आरंभ से विभिन्न अल्पकालिक सप्ताहांत पाठ्यक्रमों का आयोजन करने की योजना बना रहा है । यह योजना का कार्यरूप धारण करते ही सतत् कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा ।
अतिरिक्त जानकारी के लिए Dr.Ramarao Peddi (9391005610) से सम्पर्क करें ।