तेलुगु कवियों की मासिक भेंट कविसंगमम इस माह के दूसरे शनिवार अर्थात 10 अगस्त 2013 को गोल्डन थ्रेशोल्ड में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ । इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कवि, पत्रकार तथा लेखक इंद्रगंटी श्रीकांत शर्मा ने अपने कवि-कर्म का विवरण देते हुए सभा में उपस्थित सदस्यों को अपनी प्रमुख कविताएँ सुनार्इं ।
Pc0051100

खुशी व उत्साह से भरे इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध कवि दासा राजू, पूर्णिमा श्री और श्रीकांत आदि ने हाल ही में रचित अपनी कविताओं का चित्ताकर्षक पाठ किया । इस कार्यक्रम में कई वरिष्ठ व युवा कवियों ने भाग लिया ।

हैदराबाद विश्वविद्यालय एस.एन. स्कूल थिएटर्स ऑर्टस विभाग के रंगमंच, आउटरीच यूनिट द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में एक बक्सा रखकर उस पर लिखा गया कि एक पुस्तक रखिए और दूसरी पुस्तक ले जाइए . . . . अनेकों ने इसका भरपूर लाभ उठाया । सभी ने अपने पास की एक पुस्तक उस बक्से में डालकर दूसरी किताब उठा ली ।