हैदराबाद विश्वविद्यालय, प्रौद्योगिकी बिजनेस इनक्यूबेटर (टीबीआई) के समन्वयक एवं प्रबंधन अध्ययन संकाय के प्रो. वी. वेंकट रमणा ने गैर-लाभकारी संगठन ग्रेटर अटलांटा तेलंगाना सोसाइटी, यूएसए द्वारा 26 मार्च, 2017 को फोर्सिथ सम्मेलन केंद्र, संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएसए) में ‘तेलंगाना, भारत में व्यवसाय के अवसर एवं नीतियाँ’ विषय पर आयोजित व्यापार सम्मेलन में बीज व्याख्यान प्रस्तुत किया.
यह सम्मेलन ग्रेटर अटलांटा तेलंगाना सोसाइटी (गेट्स) और भारतीय कॉन्सुलेट जनरल अटलांटा, यूएसए के बीच संयुक्त सहयोग के रूप में आयोजित किया गया. सम्मेलन का मुख्य विषय एवं लक्ष्य है, भारत विशेषकर तेलंगाना राज्य और अटलांटा, जीए के उद्यमियों के बीच व्यापार संबंधों को जोड़ना व मजबूत करना.