भारत के माननीय राष्ट्रपति श्री. प्रणब मुखर्जी 24-25, मई 2016 के मध्य चीन का दौरे पर थे. इस दौरे के दौरान भारतीय उद्योग परिसंघ उनके साथ एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी भेजा गया था. इस प्रतिनिधिमंडल के सदस्य के रूप में हैदराबाद विश्वविद्यालय, प्रबंधन अध्ययन संकाय के पूर्व संकायाध्यक्ष एवं विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर प्रो. वेंकट रमण का चयन किया गया.

प्रो. वेंकट रमण ने व्यवसाय प्रबंधन में मास्टर्स की डिग्री और डॉक्टरेट की उपाधि हासिल की. आपको प्रबंधन अध्ययन के क्षेत्र में ढाई दशक का अनुभव है. इसके अतिरिक्त आपको जनरल प्रबंधन, कार्पोरेट रणनीति, बैंकिंग, इन्फ्रास्ट्रक्चर और सेवा क्षेत्र प्रबंधन आदि का पेशेवर अनुभव भी है. आप वर्ष 2012 के लिए सिंगापुर में विपणन प्रबंधन में सर्वश्रेष्ठ प्रोफेसर के रूप में सीएमओ एशिया द्वारा सम्मानित किए गए थे. हाल ही में आप भारत के राष्ट्रपति द्वारा राजस्थान केन्द्रीय विश्वविद्यालय के प्रथम शैक्षणिक कोर्ट के सदस्य के रूप में भी नियुक्त किए गए. आप फिलहाल हैदराबाद विश्वविद्यालय में प्रौद्योगिकी बिजनेस इनक्यूबेटर (टीबीआई) परियोजना (भारत सरकार) के समन्वयक हैं.

आप को शैक्षणिक प्रशासक के रूप में व्यापक अनुभव है. आपने प्रबंधन अध्ययन संकाय के संकायाध्यक्ष के रूप में लगभग साढ़े सात वर्षों तक कार्य किया. आप कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किए गए हैं. आपने कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सेमिनारों और सम्मेलनों में बीज व्याख्यान प्रस्तुत किए. आप कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय शैक्षणिक संस्थानों और विश्वविद्यालयों के सलाहकार बोर्ड के सदस्य रह चुके हैं. आप भारत सरकार द्वारा 2012 में आईआईएफसीएल, नई दिल्ली के बोर्ड सदस्य के रूप में और स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद (एसबीएच) में चार वर्षों के लिए बोर्ड सदस्य के रूप में नियुक्त किए गए हैं.