हैदराबाद विश्वविद्यालय के संचार विभाग ने ब्रिटिश उप उच्चायोग के सहयोग से जलवायु परिवर्तन से संबंधित मुद्दों और चुनौतियों पर पत्रकारों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से 18 और 19 दिसंबर 2013 को ‘कवरिंग क्लाइमेट चेंज’ विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया.
इस कार्यशाला में स्थानीय अखबारों के कई पत्रकारों ने तथा पत्रकारिता के छात्रों ने भाग लिया. श्री. एंड्रयू मैकएलिस्टर, ब्रिटिश उप उच्चायुक्त ने इस कार्यशाला का उद्घाटन किया और सुश्री केया आचार्य, अध्यक्ष, भारतीय पर्यावरण पत्रकार संघ ने बीज व्याख्यान प्रस्तुत किया.
इस सत्र में जलवायु परिवर्तनों से संबंधित स्थानीय मुद्दों और गतिविधियों पर विचार विमर्श किया गया तथा अर्न्स्ट एंड यंग ने जलवायु परिवर्तन के विज्ञान और राजनीति पर अद्यतन जानकारी प्रदान की. इस कार्य में बीबीसी मीडिया की टीम ने भी मदद की.