हैदराबाद विश्वविद्यालय से दर्शनशास्त्र में पीएच.डी. के पूर्व छात्र (2016) जॉली थॉमस को 2018 के लिए तर्क के लिए बिमल कृष्ण मतिलाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.

आमतौर पर दो वर्ष में एक बार दिया जाने वाला बी.के. मतिलाल पुरस्कार 2018 में डॉ. थॉमस को उनके पत्र ‘Developing Metalogic to Formalize Ontological Disputes of the Systems in Metaphysics by Introducing the Notion of Functionally Isomorphic Quantifiers’ के लिए दिया गया है.

इस पुरस्कार के अंतर्गत यूनी-लॉग 2018 में भाग लेने के लिए प्रो. थॉमस को आवास और आवश्यक पंजीकरण शुल्क की सुविधा प्रदान की जाएगी. इसके अलावा, उनका पुरस्कृत पत्र लॉजिका यूनिवर्सलिस, Birkhäuser में प्रकाशित किया जाएगा. डॉ. जॉली थॉमस सेंटर फॉर एक्स्टैक्ट ह्यूमैनिटीज, आईआईआईटी, हैदराबाद में विज़िटिंग प्रोफेसर हैं.