हैदराबाद विश्वविद्यालय, समाज विज्ञान संकाय के ज्ञान, संस्कृति एवं नवाचार अध्ययन केन्द्र के डॉक्टोरल छात्र श्री. जोसेफ सतीश ने वर्ष 2017 के ऑइकोस केस राइटिंग प्रतियोगिता के सामाजिक उद्यमिता ट्रॅक में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया है. आपकी केस स्टडी में ग्रामीण प्रबंधन संस्थान, आणंद, गुजरात के प्रो. शंभु प्रसाद सह-लेखक थे.

श्री. जोसेफ इंजीनियरिंग और प्रबंधन के स्नातक हैं. वे शोध करने के लिए ज्ञान, संस्कृति एवं नवाचार अध्ययन केन्द्र आए हैं.

ऑइकोस के बारे में –

यह अर्थशास्त्र एवं प्रबंधन की स्थिरता के लिए एक छात्र-संचालित अंतर्राष्ट्रीय संगठन है. इसकी स्थापना वर्ष 1987 में स्विट्जरलैंड में हुई, जो आज विश्वभर में स्थिरता लाने की प्रेरणा प्रदान करता है.