venu

हैदराबाद विश्वविद्यालय ACRHEM विभाग के शिक्षक डॉ.एस.वेणुगोपाल राव को अमेरिका की ऑप्टिकल सोसाइटी (OSA) के वरिष्ठ सदस्य के रूप में पदोन्नति मिली ।

अपने क्षेत्र में सक्रिय रूप से दस वर्षों का उल्लेखनीय व्यवसायिक अनुभव रखने वाले ओ.एस.ए. के वरिष्ठ सदस्य अपने क्षेत्र के अनुभव और पेशेवर उपलब्धियों के लिए विख्यात हैं । इसी लिए वे अपने साथियों से अलग भी हैं।

1916 में स्थापित यह ऑप्टिकल सोसाइटी ऑफ अमेरीका ऑप्टिक्स और फोटोनिक्स से सम्बन्धित वौज्ञानिकों, इंजीनियरों, शिक्षकों तथा व्यापार जगत के दिग्गजों को एक साथ जोडती है, जिसमें 100 से अधिक देशों से जुडे 18,000 से भी ज्यादा सदस्य हैं, जिनमें लगभग 53% व्यक्ति संयुक्त राज्य अमेरिका से बाहर रहते हैं । ऑप्टिक्स और फोटोनिक्स में रूचि रखने वाले ओ.एस.ए. के सदस्य विशेष रूप से विकासशील प्रकाशिकी समुदायों के साथ वौश्विक ऑप्टिक्स और फोटोनिक्स समुदाय को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं ।

ओ.एस.ए. के लगभग एक सौ वर्षों के इतिहास में इसके 31 सदस्य भौतिकी, रसायन या फिजियोलॉजी / चिकित्सा विज्ञान में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किए गए हैं ।

डॉ.वेणु गोपाल ने हैदराबाद विश्वविद्यालय से Incoherent Laser Spectroscopy for the measurement of ultrafast relaxation times and third order on linearities in a variety of organic molecules नामक विषय पर डॉक्टरोल शोध किया । तदोपरान्त उन्होंने स्काटलैंड से पोस्ट डॉक्टरेट किया । वहाँ से आई.आई.टी. गुवाहाटी में भौतिकी विभाग में कार्य किया । उसके बाद 2007 से अब तक हैदराबाद विश्वविद्यालय के ACRHEM में कार्यरत हैं ।