हैदराबाद विश्वविद्यालय भौतिकी संकाय के शिक्षक डॉ. सुरेश पितट्टला अपने शोध-पत्र “Structural, Electrical and Magnetic properties of pure and rare-earth doped BiFeO3” के लिए भौतिकी में वर्ष 2013-2014 के लिए डॉ. के.वी. राव अनुसंधान पुरस्कार के द्वितीय उपविजेता घोषित किए गए.
डॉ. के.वी. राव वैज्ञानिक संस्था द्वारा प्रस्तुत इस 14 वें डॉ. के. वी. राव विज्ञान पुरस्कार को बी.एम. बिड़ला विज्ञान केंद्र के भास्कर सभागार में 31 मई 2014 को प्रो. उदय बी. देसाई, निदेशक, आईआईटी हैदराबाद के कर कमलों से प्रदान किया गया. यह पुरस्कार भौतिकी,गणित, रसायन, जैव और संबद्ध विज्ञान जैसे विज्ञान के अनुसंधान क्षेत्रों में युवा वैज्ञानिकों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से दिया जाता है. इस पुरस्कार के तहत 10,000 रुपये का नकद पुरस्कार और एक ट्रॉफी भी दी जाती है.
डॉ. सुरेश पिट्टला ने हैदराबाद विश्वविद्यालय, भौतिकी संकाय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. एस. श्रीनाथ के मार्गदर्शन में ही अपना शोध कार्य किया था.