डॉ. चेतन श्रीवास्तव, सह प्रोफेसर, प्रबंधन अध्ययन संकाय, हैदराबाद विश्वविद्यालय को 11 जून 2018 को हैदराबाद में आयोजित ‘आईकॉन पुरस्कार-2018’ समारोह में प्रतिष्ठित ‘आइकॉन-द्रोणाचार्य पुरस्कार’ देकर सम्मानित किया गया.

आईकॉन पुरस्कार आई.के.ओ.एन. (अंतर्राष्ट्रीय ज्ञान और अवसर नेटवर्क) नामक मानव संसाधन पेशेवरों की एक प्रमुख ग्लोबल संस्था द्वारा आयोजित किए जाते हैं.

पुरस्कार जूरी ने डॉ. श्रीवास्तव को एक उद्धरण भी दिया, जो इस तरह है – “अपनी विशेषज्ञता के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्रदर्शित करने पर आपको चुना गया है. जैसा कि आप जानते हैं, कई अन्य व्यवसायों और व्यक्तियों को भी नामित किया गया था. मनोनीत व्यक्तियों और कंपनियों की उच्च क्षमता के कारण, चयन समिति ने लंबे समय तक विचार-विमर्श किया और सभी उम्मीदवारों पर सावधानीपूर्वक विचार करने के उपरांत आपको वार्षिक पुरस्कार के लिए चुना है.”