हैदराबाद विश्वविद्‌यालय में 14 मार्च 2014 को आयोजित ‘मेलोडी ऑफ़ दि फ्लूट’ नामक संगीत विभावरी कार्यक्रम में प्रसिद्‌ध मुरली वादिका डॉ. जयप्रदा राममूर्ति ने लगभग दो घंटे तक शहर के विभिन्न भागों से आए संगीत प्रेमियों को अपने मधुर मुरलीगान से मंत्रमुग्ध कर दिया.

DSC_0001

इस विभावरी कार्यक्रम में डॉ. जयप्रदा राममूर्ति ने बाउली, हंसध्वनी, हरभैरव, वृंदावन सारंग, भीमपलास,  रेवती और मध्यमावती आदि रागों द्‌वारा श्रोताओं को एक अलौकिक आनंदमयी संगीत की दुनिया में पहुँचा दिया.

DSC_0002

इस कार्यक्रम में डॉ. जयाप्रदा को वायलिन पर श्री. धनुंजय, मृदंगम पर श्री. मल्लिकार्जुन और घटम पर श्री. भार्गव राम ने साथ दिया. कार्यक्रम के अंत में उपस्थित समस्त संगीत प्रेमी भाव विभोर होकर खड़े हो गए और बहुत देर तक करताल ध्वनियाँ गूँजती रहीं.