डॉ. बी.आर. आंबेडकर 125वीं जयंती समारोह समिति – हैदराबाद विश्वविद्यालय ने 22 – 23 फरवरी, 2017 के दौरान ‘डॉ. बी. आर. अंबेडकर पर्सपेक्टिव्स ऑन स्टेट, सोसाइटी एंड इकॉनमी: रिविसिटिंग हिज विज़न एंड मिशन’ नामक विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया. इस सम्मेलन के समन्वयक प्रोफेसर जी. नागराजु ने जनवरी के पहले सप्ताह में यूनिवर्सिटी वेबसाइट और अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन वेबसाइट पर सम्मेलन की संकल्पनाओं को अपलोड कर विश्व भर के विद्वानों से अपने-अपने शोध-पत्र प्रस्तुत करने के लिए निमंत्रण दिया.
आपके आह्वान पर देश के विभिन्न हिस्सों से दो सौ से अधिक विद्वानों ने अपने-अपने शोध-पत्र प्रस्तुत करने के लिए 200 से अधिक सारणियाँ भेजीं, जिसमें 92 विद्वानों को अपने शोध-पत्र प्रस्तुत करने के लिए चुना गया. इस सम्मेलन में कुल 14 सत्र चलाए गए.
कार्यक्रम का आरंभ डॉ. बी. आर. अंबेडकर के चित्र को पुष्प माला पहनाकर किया गया. इस अवसर पर हैदराबाद विश्वविद्यालय, समाजशास्त्र विभाग के शोधार्थी श्री. योगानंद कुंभार ने देश भर के विभिन्न हिस्सों से आए सभी विशिष्ट अतिथियों, विद्वानों, छात्रों, संकाय सदस्यों और प्रतिभागियों का स्वागत किया.
इस कार्यक्रम के बाद हैदराबाद विश्वविद्यालय के सम-कुलपति प्रो. बी.पी. संजय ने राष्ट्र निर्माण में डॉ. अंबेडकर के योगदान पर तथा मीडिया और मीडिया अध्ययनों में उनकी छवि की प्रस्तुति और विचारों पर प्रारंभिक टिप्पणी प्रस्तुत की.
तदुपरांत समाजशास्त्र विभाग के संकाय एवं हैदराबाद विश्वविद्यालय डॉ. बी.आर. आंबेडकर 125वीं जयंती समारोह समिति के अध्यक्ष जी. नागराजु ने देश के विभिन्न हिस्सों से आए सभी युवाओं और ऊर्जावान बुद्धिजीवियों का स्वागत करते हुए इस सम्मेलन के मुख्य उद्देश्यों पर प्रकाश डाला.