भारतीय संविधान के प्रमुख निर्माता डॉ. भीमराव रामजी आंबेडकर (बी.आर. आंबेडकर) की पुण्यतिथि को हैदराबाद विश्वविद्यालय ने 6 दिसंबर को मनाया.

महापरिनिर्वाण दिवस के उपलक्ष्य में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अप्पा राव पोदिले; सम कुलपति प्रो. विपिन श्रीवास्तव; कुलसचिव श्री. पी. सरदार सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारियों ने विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में भारत रत्न अम्बेडकर जी के सम्मान में उनके छायाचित्र को पुष्पमाला पहनाकर पुष्पों से श्रद्धांजलि अर्पित की. तदुपरांत एक मिनट का मौन रखा गया.

dsc06831

14 अप्रैल, 1891 को मध्य प्रदेश के महू गाँव में जन्म लेने वाले बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर स्वतंत्र भारत के प्रथम विधि मंत्री थे. आपने विशेषकर दलितों, महिलाओं और मजदूरों के सामाजिक उत्थान के लिए तथा सामाजिक भेदभाव को मिटाने के लिए अपना जीवन समर्पित किया.