बैंकाक (थाईलैंड) में 27-28 मार्च 2014 के दौरान आयोजित ‘ट्रेंड्स इन मल्टीडिसिप्लीनरी बिज़नेस एंड इकोनॉमिक्स रिसर्च’ (TMBER 2014) नामक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में हैदराबाद विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलसचिव तथा मैनेजमेंट स्टडीज संकाय के वरिष्ठ शिक्षक प्रो. बी. राज शेखर ने मुख्य भाषण दिया.
इस सम्मेलन में प्रो. बी. राज शेखर ने बिज़नेस मैनेजमेंट और ट्रेंड्स इन मल्टीडिसिप्लीनरी रिसर्च नामक दो सत्रों की अध्यक्षता की. इस सम्मेलन में मलेशिया, थाईलैंड, न्यूजीलैंड, इंडोनेशिया, भारत, कतर, बांडुंग, कुवैत, जापान, सिंगापुर, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया, न्यू यॉर्क, और नीदरलैंड आदि देशों से जुड़े विभिन्न विश्वविद्यालयों के शिक्षक, शोधार्थी और कई उद्योगपतियों ने भाग लिया.
प्रो. राज शेखर ने 28 मार्च 2014 को प्रौद्योगिकी एशियाई संस्थान (एआईटी) बैंकाक के अधिकारियों से एक मुलाकात की. जिसमें एआईटी के प्रो. एस. कुमार, उपाध्यक्ष (अकादमिक), प्रो. जयंत के रोटरी शैक्षणिक सीनेट के अध्यक्ष ( क्षेत्रीय और ग्रामीण विकास योजना एवं आपदा तैयारी, शमन और प्रबंधन शैक्षिक कार्यक्रम) और विदेश संबंध और संचार विभाग के प्रमुख डॉ. गेबरियल पेड़ों पुन्यरतबंधु आदि शामिल थे. इस भेंट का मुख्य लक्ष्य था – हैदराबाद विश्वविद्यालय तथा प्रौद्योगिकी एशियाई संस्थान (एआईटी) के बीच छात्र इंटर्नशिप, संकाय विनिमय, अनुसंधान परियोजनाएँ आदि कार्यक्रमों में संयुक्त भागीदारी को बढ़ावा देना.
तदुपरांत प्रो. राज शेखर ने ‘भारत में नवाचार और उच्च शिक्षा की गुणवत्ता’ विषय पर एक विशेष व्याख्यान दिया जिसमें प्रौद्योगिकी एशियाई संस्थान के विभिन्न संकायों के शिक्षक, संकायाध्यक्ष तथा शोधार्थियों ने भाग लिया.