मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा भारत में नवीन विश्वविद्यालयों की स्थापना के लिए गठित 10 सदस्यों की समिति के अध्यक्ष होंगे ….. हैदराबाद विश्वविद्यालय के कुलपति रामाकृष्णन रामास्वामी ।
मानव संसाधन मंत्रालय ने देश के विभिन्न प्रदेशों में नवीन विश्वविद्यालयों की स्थापना के लिए संसदीय स्थायी समिति द्वारा बनाए गए बिल में संशोधन तथा रोडमैप बनाने के लिए 10 सदस्यों की एक समिति का गठन हाल में किया है ।
हैदराबाद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रामाकृष्ण रामास्वामी की अध्यक्षता में गठित इस समिति के सदस्य हैं — श्री. अरोमर रेवि IIHS के निदेशक ; श्री अजय बत्रा, अजीम प्रेमजी फाउंडेशन ; श्री दीपक चंद्रा, डिप्टी डीन, आई.एस.बी. हैदराबाद ; प्रो.बृजेन्द्र नाथ जौन, कुलपति, बिट्स पिलानी ; प्रो.सी. राजकुमार, कुलपति ओ.पी. जिंदाल विश्वविद्यालय, सोनीपत, हरियाणा ; डॉ.राव अयागरी, विशिष्ट सलाहकार पी.एच.एफ.आई., नई दिल्ली ; डॉ.जी. मोहन गोपाल, निदेशक RGICS, नई दिल्ली ; श्री.आर.पी. सिसोडिया, संयुक्त सचिव (एच.ई.) उच्चतर शिक्षा विभाग MHRD, नई दिल्ली और श्री विक्रम सहाय, संयुक्त सचिव, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग । यह समिति अपनी रिपोर्ट तीन महीनों में प्रस्तुत करेगी ।
यह समिति संसदीय स्थायी समिति द्वारा बनाए गए बिल की जाँच के साथ-साथ नए विश्वविद्यालयों की स्थापना के लिए अपनाए जानेवाले तौर-तरीकों पर विचार-विमर्श कर विधेयक के प्रावधानों में परिवर्तनों के लिए अपने सुझाव देगी तथा एक रोड़ मौप भी प्रस्तुत करेगी ।
देश में नवीन विश्वविद्यालयों की स्थापना के लिए MHRD ने दिनांक 21.05.2012 को लोक सभा में एक विधेयक पेश किया था । जो एक अनुसंधान विज्ञान के क्षेत्र में भारत को वौश्विक ज्ञान केन्द्र के रूप में स्थापित करने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा ।