उच्च ऊर्जा पदार्थ उन्नत अनुसंधान केंद्र (ACRHEM), भौतिकी संकाय, हैदराबाद विश्वविद्यालय के पीएच.डी. शोधार्थी नागराजू मेन्चु ने 12 से 15 फरवरी, 2021 तक श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय-एसवीवीवी, इंदौर में आयोजित राष्ट्रीय लेजर संगोष्ठी (एनएलएस-29) में सर्वश्रेष्ठ पोस्टर पुरस्कार प्राप्त किया है.
नागराजू को ‘Demonstration of THz -TDS for monitoring water status in leaf and early detection of red leaf blotch in Indian almond tree.’ विषय पर काम के लिए सर्वश्रेष्ठ पोस्टर का पुरस्कार मिला. वे वर्तमान में हैदराबाद विश्वविद्यालय के उच्च ऊर्जा पदार्थ उन्नत अनुसंधान केंद्र (ACRHEM) के प्रो. अनिल कुमार चौधरी के कुशल निर्देशन में काम कर रहे हैं.