सुश्री निमिषा सिन्हा, अंग्रेजी विभाग में एन्ना कुरियन और प्रमोद के. नायर के कुशल निर्देशन में J.M. Coetzee पर अपनी एम.फिल. उपाधि के लिए शोध-कार्य कर रही हैं. उन्हें न्यू यॉर्क, बिंघमटन, यूएसए स्टेट यूनिवर्सिटी में टीचिंग असिस्टेंटशिप और ट्यूशन स्कॉलरशिप के साथ पीएच.डी. कार्यक्रम में प्रवेश प्राप्त हुआ है.

अंग्रेजी विभाग में सुश्री श्रुति जैन और श्री. कौशिक टेकुर, जिन्होंने 2020 पीएच.डी. कार्यक्रम में दाखिला लिया है, के बाद पिछले वर्ष 2020-21 के दौरान एस.यू.एन.वाई., बिंघमटन में पूरी वित्तीय सहायता के साथ पीएच.डी. कार्यक्रम में प्रवेश प्राप्त तृतीय छात्रा सुश्री सिन्हा हैं.

निमिषा सिन्हा, हैदराबाद विश्वविद्यालय में ‘issues of violence and consumption in the works of J.M Coetzee’ विषय पर एम.फिल. उपाधि के लिए शोधरत हैं तथा जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली में आपने स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के दौरान ‘The personal and social aspects of food in English literature’ पर काम किया है. हाल ही में, उनका निबंध ‘I see what I have been dreading: Witnessing Food and Violence in Waiting for the Barbarians and In the Heart of the Country’ बॉल स्टेट यूनिवर्सिटी द्वारा प्रकाशित होने वाले द डिजिटल लिटरेचर रिव्यू 8.1 (2021) में प्रकाशित किया गया है.