ग्रेटर हैदराबाद शौक्षणिक नेटवर्क (G-HAN): हैदराबाद विश्वविद्यालय द्वारा शौक्षिक पहल
हैदराबाद विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा प्रोत्साहित एक समूह हैदराबाद के सभी शौक्षिक संस्थानों को एक छाते G-HAN (ग्रेटर हैदराबाद शौक्षणिक नेटवर्क) के अंतर्गत लाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है ।
पूर्व मानव संसाधन मंत्री श्रीमती डॉ.डी. पुरंदेश्वरी ने हैदराबाद विश्वविद्यालय परिसर का दौरा किया और उन्होंने हैदराबाद क्षेत्र के शौक्षिक संस्थानों के प्रमुखों को आपास के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के लिए एक साथ जुडने के लिए प्रोत्साहित भी किया । हैदराबाद विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य राम कृष्ण राम स्वामी ने अपने उत्साही युवाओं को इस कार्य को रुप देने के लिए एक टीम (G-HAN) बनाई । यह टीम अनती काल में ही सौ किलो मीटर वर्ग विस्तार से अधिक विशाल हैदराबाद के केन्द्रीय एवं राज्य सरकार से सम्बद्ध एक सौ से अधिक शौक्षणिक एवं अनुसंधान संस्थानों को इस नेटवर्क से जोडा । इसमें हैदराबाद विश्वविद्यालय, मौलाना आज़ाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय एवं अंग्रेजी और विदेशी भाषा विश्वविद्यालय जौसे तीन केन्द्रीय विश्वविद्यालय भी शामिल हैं ।
इस नेटवर्क की स्थापना का मूल उद्देश्य प्राप्त जानकारियों का आदान-प्रदान करना ही नहीं, बल्कि पेशेवर सम्बंधों को बढ़ाना तथा शौक्षिक सहयोग को बढ़ावा देना भी आवश्यक है । जौसे जौव एवं नौनो प्रोद्योगिकी आदि क्षेत्रों के अनुसंधानों में तेज़ी लाने के लिए भी बहुत जरूरी है। ग्रेटर हैदराबाद के विश्वविद्यालयों / संस्थानों की बौठक में मंत्री ने अपनी चिंता दर्शाते हुए कहा है कि राज्य के आधुनातन उपकरणों की माँग को पूरा करने के लिए इस G-HAN को महत्व पूर्ण भूमिका निभानी चाहिए ।
G-HAN की उत्साही टीम संस्थानों की अद्यतन जानकारी को सक्षम बनाने के लिए त्वरित सुधार एवं सम्पादन में लगी है । इस वेब साइट को अधिकर प्रभावी बनाने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है। फिल हाल सरकार पोषित संस्थानों को ही इसमें शामिल किया गया है : भविष्य में अनुसंधान के क्षेत्र से जुड़े प्रतिष्ठित निजी शौक्षिक संस्थानों एवं विकास संघटनों को भी इसमें शामिल किया जा सकता है ।
इस साइट को http://www.ghan.in पर देखा जा सकता है और अधिक जानकारी के लिए श्री अभिजीत फोन नं. 94916 81041 या श्री अबू 94942 42645 / ई मेल ghan@uohyd.ac.in से संपर्क कर सकते हैं ।