दि. 14.11.2018 को राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंध संस्थान (मैनेज) में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति-4 (केंद्र सरकार कार्यालय) की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में दि. 25.10.2018 को सभी सदस्य कार्यालयों के लिए आयोजित हिंदी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कारों का वितरण भी किया गया.
उल्लेखनीय है कि हिंदी अनुवाद प्रतियोगिता में हैदराबाद विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान संकाय में सेवारत श्री. दुर्गेश कुमार सिंह को ‘हिंदी भाषी’ श्रेणी में प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ. उन्हें यह पुरस्कार मैनेज की महानिदेशक श्रीमती वी. उषा रानी, आई.ए.एस. के करकमलों से प्राप्त हुआ. इस अवसर पर कई कार्यालयों के उच्च अधिकारी भी उपस्थित थे.