5 सितंबर, 2019 को हैदराबाद विश्वविद्यालय में जीव विज्ञान संकाय के समीप एक नई पशु-गृह सुविधा का उद्घाटन हैदराबाद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अप्पा राव पोदिले ने किया.
यह भवन कई तरह के छोटे जानवरों जैसे मूषकों और खरगोशों के साथ काम करने वाले शोध-अन्वेषकों की जरूरतों को पूरा करने के उद्देश्य से बना गया है. सुविधा का निर्माण-क्षेत्र 1501 वर्ग मीटर है और दो मंजिलों के इस भवन में 63 कमरों में प्राणियों को रखा जाता है. इसके अलावा भवन में अन्य जीव मॉडेल जैसे कीट और मछलियों के पालन और उन पर प्रयोग करने की सुविधा है. पशु भवन में लगभग 12,000 चूहों, खरगोशों और आनुवांशिक रूप से रूपांतरित ट्रांसजेनिक चूहों/प्रतिरक्षाविज्ञानी जानवरों इत्यादि रखने की सुविधा है.
प्रो. अप्पा राव ने बताया कि उन्नत पशु भवन सुविधा से अत्याधुनिक अनुसंधान करने का मौका मिलेगा जिससे अन्वेषकों को अत्यंत प्रभावशील पत्रिकाओं में विवो मॉडेल (जीव) प्रकाशन का अवसर मिलेगा. बायोमेडिकल/स्वास्थ्य देखभाल से संबंधित मुद्दों का बेहतर समाधान प्राप्त किया जा सकेगा जिनके जवाब सीधे मनुष्यों में नहीं खोजे जा सकते हैं.